सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, साथी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, साथी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

वाराणसी। कैंट विधानसभा से भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे। मिली जानकारी के अनुसार विधायक मोटरसाइकिल से रामनगर कोदोपुर में सड़क निर्माण कार्य का उदघाटन करने आये थे। इस दौरान रामनगर थाने के पास स्कॉर्पियो से टक्कर होने से दुर्घटना हुई, जिसमें दो अन्य लोग घायल हो गए। 

घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव सकुशल हैं, हालांकि पैर में उनके हल्की चोट आई है। वहीं वरिष्ठ बीजेपी नेता लक्ष्मण आचार्य एमएलसी और अन्य बीजेपी नेता ट्रामा सेंटर घायलों का हाल जानने पहुंचे।
ट्रॉमा सेंटर में प्राथमि‍क इलाज के बाद वि‍धायक मुख्‍यमंत्री योगी आदि‍त्‍यनाथ के कार्यक्रम में शामि‍ल होने के लि‍ये सर्कि‍ट हाउस रवाना हो गये।

 रिपोर्ट विशाल कुमार मौर्य