युवक की सिर कुंची मिली लाश, पास में पड़ी थी शराब की बोतल और ग्लास...

युवक की सिर कुंची मिली लाश, पास में पड़ी थी शराब की बोतल और ग्लास...

वाराणसी : रोहनिया पुलिस सुबह पांच चोरी की घटना का अनावरण कर अभी सांस भी नहीं ली थी कि शाम होते-होते एक और चुनौती मिल गई। रोहनियां के अखरी पुलिस चौकी के खनाव गांव में शुक्रवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का सिर व चेहरा बुरी तरह से कूंचा हुआ है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस को घटनास्थल के पास दो शराब भरी गिलास और टूटे हुए दो शराब की बोतलें भी मिली हैं। मृतक लोअर टी शर्ट व प्लास्टिक का चप्पल पहने है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास कर रही है और हत्या के पीछे की वजह तलाश रही है। 

प्रभारी निरीक्षक रोहनियां प्रवीण कुमार ने बताया कि खुलासे के लिए टीमें लगा दी गई है, आसपास के लोगों से पुछताछ भी की जा रही है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कुछ लोग बैठकर आपस में दारु पी रहे होंगे और किसी बात को लेकर कहासुनी में सर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई है। उन्होंने कहा कि टीम शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लेगी।