एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 23 लाख का सोना, ग्रीस गन में रखकर हो रही थी तस्करी

एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 23 लाख का सोना, ग्रीस गन में रखकर हो रही थी तस्करी

वाराणसी। रविवार को कस्टम विभाग को उस समय सफलता हाथ लगी जब वह एयरपोर्ट से शारजाह से आए एक यात्री के पास से करीब 23 लाख रुपये का सोना बरामद किया। यात्री के पास से कस्टम विभाग ने 465.900 ग्राम सोना जब्त किया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से पहुंचे यात्री से शक के आधार पर पूछताछ की गई। जिसके बाद जांच में 465.900  ग्राम सोना पकड़ा गया।  

बताया जा रहा कि यात्री से प्राप्त सोने की कीमत करीब 23 लाख रुपये आंकी गई है। यात्री दो गोलाकार आकार की सोने की डिस्क को एक ग्रीस गन के बेलनाकार भाग और अगरबत्ती से बरामद किया गया। ग्रीस गन से सोना निकलने पर अधिकारी भी हैरान रह गए। गिरफ्तार यात्री को विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी की अदालत में पेश किया