अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मचा मौके पर स्पेक्टर भेलूपुर
भेलूपुर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवक के शव मिलने से मची सनसनी
मुकामी पुलिस पहुंची मौके पर तफ्तीश में जुटी
वाराणसी : वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के सराय नंदन के समीप 19 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार सरायनंदन के रहने वाले 19 वर्षीय रोहित बेनवंशी का आज सुबह घर से ही कुछ दूर पर शव बरामद हुआ। वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची भेलूपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
मृतक की बहन दिव्या के अनुसार खेसारी लोगों से सूचना मिली कि मेरे भाई का शव घर से कुछ ही दूरी पर पड़ा हुआ है। जब हम लोग वहां पहुंचे तो देखेगी भाई मिट्टी से लथपथ कहां पड़ा हुआ था। मृतका की बहन ने बताया कि मेरे भाई के गर्दन पर दाग का निशान है। जिससे यह शक होता है कि उसे मारा गया है।मृतका के बहन के अनुसार कुछ युवक कुछ दिन से उससे भाई से मिलने के लिए घर पर आते थे।
वहीं पुलिस परिजनों कि शिकायत के आधार पर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ भेलूपुर इंस्पेक्टर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट तौफीक खान