10,000 की इनमिया गैंगस्टर एक्ट में वांछित छोटू को थाना प्रभारी बबुरी ने किया गिरफ्तार...

10,000 की इनमिया गैंगस्टर एक्ट में वांछित छोटू को थाना प्रभारी बबुरी ने किया गिरफ्तार...

चंदौली बबुरी/ पुलिस अधीक्षक चंदौली अमित कुमार और क्षेत्राधिकारी चकिया प्रीति त्रिपाठी के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान के क्रम में आज जनपद के तेजतर्रार थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह को एक और कामयाबी हाथ लगी जब वो 10000 की इनमिया अभियुक्त जिनके ऊपर थाना अलीनगर से गैंगस्टर एक्ट और थाना चकिया से पशु क्रूरता के तहत मुकदमा पंजीकृत था जिसको लेकर जनपद की विभिन्न थानों की पुलिस ढूंढ रही थी को मुखबिर के खास सूचना पर उतरवत बाजार से सत्येंद्र विक्रम सिंह ने अपने हमराही कांस्टेबल अनुज और कांस्टेबल गौरव के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

 पकड़ा गया अभियुक्त छोटू कुमार सन ऑफ सुरेंद्र जमालपुर थाना चांद के रहने वाले हैं जिनकी उम्र 21 वर्ष है इनके ऊपर जनपद चंदौली के विभिन्न थानों पर मुकदमा पंजीकृत था जिनको काफी खोजबीन होने के बाद जब यह पकड़ में नहीं आए तो कप्तान अमित कुमार के द्वारा इनके ऊपर इनाम घोषित किया गया। लगातार अपने सराहनीय कार्य से ना सिर्फ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बल्कि जनता के बीच में विशेष स्थान बनाने वाले थाना प्रभारी बबुरी सतेंद्र विक्रम सिंह ने इनानिया छोटू को गिरफ्तार किया। लगभग 5 महीने में दर्जन भर से ज्यादा इना मियां अभियुक्तों को थाना प्रभारी बबुरी सत्येंद्र विक्रम सिंह के द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है जिससे क्षेत्र में काफी शांति बनी हुई है क्षेत्रवासी भी इनके कार्य से काफी खुश नजर आ रहे हैं।

तौफीक खान की रिपोर्ट