कैंट स्टेशन पर रेट लिस्ट को लेकर ठेकेदारों से विवाद के चलते फल वेंडरों ने किया हड़ताल, यात्री हो रहे परेशान
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर नई रेट लिस्ट को लेकर फल वेंडरों और ठेकेदारों में चल रहे विवाद के कारण बुधवार को स्टेशन पर सभी वंडरों ने हड़ताल कर प्लैटफार्म नंबर 1 से 9 तक अपने अपने स्टाल बंद कर दियें। वेंडरों के हड़ताल और सभी स्टाल बंद होने के चलते स्टेशन पर आने यात्रियों को खाने की चीजें लेने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा।
हड़ताल में शामिल फल वेंडर सजनू सोनकर ने बताया कि ठेकेदार हमलोगों को कई हफ्तों से नई रेट लिस्ट उपलब्ध नहीं करा रहे हैं, जिससे पब्लिक काफी कंप्लेन कर रही थी। इसलिए हमलोगों ने स्टाल बंद कर दिया है। पूर्व वेंडर डब्लू ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार का कहना है कि वह कमिशन को लेकर काम नहीं कराएंगे। ठेकेदार रेंट लेकर काम कराना चाहते हैं।
वेंडरों ने बताया कि 3 माह से यह विवाद चल रहा है, जिसमें वेंडरों को 3 माह से कोई रेट लिस्ट जारी नहीं की जा रही है। अधिकारी और डायरेक्टर के तरफ से रेट लिस्ट जारी करने के बाद भी ठेकेदार वेंडरों को रेट लिस्ट उपलब्ध नहीं करवा रहे हैं।
वेंडरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार यही चाहते हैं कि रेट लिस्ट के चलते वेंडरों की छवि खराब हो और इनका मेडिकल निरस्त कर के यहां से निकाला जाए। इसकी शिकायत वेंडरों ने स्टेशन डायरेक्टर से भी की है और डीआरएम समेत बाई पोस्ट कैंटीन इंस्पेक्टर को भी शिकायत की गई है।
फल वेंडरों और ठेकेदारों के बीच चल रहे इस विवाद का खामयाजा स्टेशऩ पहुंचने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। मुजफ्फर पुर से आये यात्री विकास कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि पूरे प्लैटफार्म पर कहीं भी कोई भी स्टाल नहीं खूली है। स्टेशन के बाहर जाने में यह डर है कि कहीं ट्रेन ना छूट जाए।
वहीं कैंट स्टेशन डायरेक्टर आनंद मोहन ने कहा कि वेंडरों और ठेकेदारों के बीच जो विवाद हुआ है यह उनका आपसी मामला है। इससे लखनऊ मंडल और वाराणसी जंक्शन का कोई सीधा संबंध नहीं है। ठेकेदार और मंडल के बीच जो कॉन्ट्रेक्ट है अगर उसमें कोई शिकायत आती है तो उसकी जांच मंडल वाणिज्य कार्यालय द्वारा की जा रही है। स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि जांच के बाद जो भी निषकर्श निकलेगा उसके तहत संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट विशाल कुमार