महापौर की पहल सभासदों की मद्दद से क्षेत्रवासियो को दिया जाएगा कोविड से निपटने की दवा...

महापौर की पहल सभासदों की मद्दद से क्षेत्रवासियो को दिया जाएगा कोविड से निपटने की दवा...

वाराणसी : कोरोना मेडिकल कीट का वितरण आज मा0 महापौर महोदया एवं नगर आयुक्त महोदय के द्वारा क्षेत्रिय मा0 पार्षदगण एवं सुपरवाईजरो को समस्त वार्डो में संदिग्ध मरीजों को कोरोना दवा एवं आक्सीजन के सेचुरेशन हेतु इन्फ्रारेट थर्मामीटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर का वितरण नगर निगम सिगरा,वाराणसी में किया गया काम का उद्देश रहा कि बढ़ते हुए कोविड-19 के मरीजों की संख्या को प्रथम दृष्टया है रोका जा सके मीडिया से बात करते हुए महापौर मृदुला जायसवाल ने बताया कि मेडिकल किट में ऑक्सी मीटर के साथ-साथ थर्मामीटर के साथ जरूरी अन्य दवाओं का भी वितरण सभासदों को किया गया जिससे सभासदों के द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध दिख रहे मरीजों को तत्काल दवाएं मुहैया कराकर कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रकोप को रोका जा सके उन्होंने यह भी बताया कि वाराणसी जनपद में कुल 100 सभासदों को जिम्मेदारी दी गई है।

रिपोर्ट तौफीक खान