दहेज के लोभियों ने लिया एक और विवाहिता की जान
वाराणसी : जहां एक प्रदेश सरकार मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने का तमाम कोशिशें कर रही है वहीं दूसरी तरफ दहेज रूपी दानव भी इस संसार में है जो मात्र दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी विवाहिता के घर वालों ने उनके ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया और इस पर अति शीघ्र कार्यवाही का मांग किया ज्ञात हो कि अंगूठी सिगड़ी के लिए विवाहिता की ली जान
मायके वालों का आरोप दहेज के खातिर ली बहन की जान
विवाहिता की मौत के बाद ससुराल वाले फरार जांच में जुटी प्रशासन
दरअसल मामला वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र कोटवा चौकी का है जहां 10 साल के बाद विवाहिता की जान मात्र अंगूठी से घड़ी के लिए चली गई
रिपोर्ट तौफीक खान