इलाज के दौरान दवा व्यापारी की मौत,मारी गई थी गोली...
वाराणसी। भेलूपुर के महमूरगंज में दुकान के सामने बदमाशों द्वारा भौकाल बनाने के लिए बीते 17 अप्रैल को लाइसेंसी रिवाल्वर से दवा व्यापारी पंकज राय (45) को मारी मार दी गई थी। जिनका इलाज के दौरान गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।
घटना का चौबीस घण्टे में अनावरण करते हुए भेलूपुर पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, इनके पास से पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद की थी। पुलिस ने अजय कुमार वर्मा निवासी महमूरगंज, थाना सिगरा, अनिल कुमार प्रजापति निवासी महमूरगंज, सिगरा और सागर अंबष्ट निवासी सन्त रघुवर नगर थाना सिगरा को पकड़ा था।