लगातार जारी रहा सीआरपीएफ का सामाजिक कार्य

लगातार जारी रहा सीआरपीएफ का सामाजिक कार्य

वाराणसी : 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देशन में 95 बटालियन सीआरपीएफ एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम और एनडीआरएफ के द्वारा *सीआरपीएफ ने ठाना है पुष्कर कुंड को स्वच्छ बनाना है*  अभियान  आज भी पूर्ण समर्पण भाव के साथ जारी रहा। इसी क्रम में आज शहर के पुष्कर कुंड की सफाई करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया व कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से घाटों को सैनेटाइज किया गया । *अतुल्य गंगा* के सहयोग से तालाब के किनारे वृक्षारोपण किया गया जिसमें अमरुद जामुन आदि के पेड़ लगाए गए।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिल कुमार सिंह
(ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं अध्यक्ष सृजन सामाजिक विकास न्यास) के द्वारा किया गया उन्होंने इस अवसर पर सभी को  पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। 
इस अभियान में वरिष्ठ व्यवसाई श्री केशव जालान ,अभिषेक जालान ,सीआरपीएफ उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह और जवान, एनडीआरएफ के  जवान अपने नाव के साथ ,नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री रामसकल यादव और सफाई मित्र, कपिंद्र तिवारी ,अमित कुमार पाण्डेय, शिवम और वीरेंद्र उपस्थित थे।

रिपोर्ट गणेश रावत