Varanasi:ज्वेलरी एक्सबिशन के खिलाफ वाराणसी सर्राफा व्यवसायियों ने खोला मोर्चा...

1.

वाराणसी l यूपी के वाराणसी में लगने वाले ज्वेलरी एग्जीबिशन के खिलाफ वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। एग्जीबिशन के नाम पर खुलेआम ज्वेलरी की बिक्री से सर्राफा कारोबारी नाराज है।एसोसिएशन से जुड़े सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि वाराणसी में ज्वेलरी एग्जीबिशन के नाम पर कच्चे बिल से छोटे दुकानदारो को बिना GST के माल बेचा जाता है। जिसके केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को सीधा नुकसान होता है.बताते चले कि दिसम्बर महीने के दूसरे हफ्ते के बाद वाराणसी में 3 दिनों का ज्वेलरी एग्जीबिशन लगाया जाएगा.

वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधा कृष्ण (राजू) अग्रवाल ने बताया कि वाराणसी में ज्वेलरी एग्जीबिशन के नाम पर सेल काउंटर लगाना पूरी तरह गलत है हम सभी व्यपारी इसका विरोध करते है। क्योंकि ऐसे एग्जीबिशन से यहां के सर्राफा कारोबारियों को नुकसान होता है।

वहीं इस मुद्दे पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शशांक अग्रवाल ने बताया कि यहां लगने वाला ज्वेलरी एग्जीबिशन पूरी तरह से अवैध है और इसमें सरकारी नियमों को दरकिनार कर माल की खरीद बिक्री की जाती है जो पूरी तरीके से गलत है।इससे सरकार को भी नुकसान उठाना पड़ता है।

2.

एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने आरोप लगाया कि ऐसे एग्जीबिशन में बिना GST बिल के छोटे दुकानदारों को माल बेचा जाता है जो पूरी तरह से गलत है। इससे केंद्र और राज्य दोनो सरकारों को सीधा नुकसान होता है।