Varanasi News:प्रबंधन का तानाशाही रवैया बरकरार, प्रबंधकीय नाकामियों का शिकार हुए निर्दोष अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता

Varanasi News:प्रबंधन का तानाशाही रवैया बरकरार, प्रबंधकीय नाकामियों का शिकार हुए निर्दोष अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता

वाराणसी: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन वाराणसी क्षेत्र के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर आवाज उठाई है।संगठन का आरोप है की प्रबंधन लगातार द्वेषपूर्ण एवं मनमाने ढंग से बिजली कर्मचारियों पर ऐक्शन ले रहा है और लागातर निलंबन की कार्यवाही भी हो रही है। जिससे संगठन के सभी सदस्यों में आक्रोश है। मंगलवार को इसी के खिलाफ अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष विरोध सभा में जनपद अध्यक्ष इं मनीष राय द्वारा संबोधन में बताया गया कि अभी पिछले माह ही जनपद में तकनीकी ज्ञान में कुशल, अपने कार्य के प्रति निष्ठावान एवं संगठन के वर्तमान जनपद सचिव इं. प्रमोद कुमार अवर अभियंता का निलंबन किया गया था, जिसके उपरांत जांच समिति द्वारा उन्हें निर्दोष साबित करने के बावजूद दंड प्रदान करते हुए कॉरपोरेशन को समर्पित कर दिया गया। अवर अभियंताओं के समर्पण के इस आदेश का खुलकर विरोध करना अति आवश्यक एवं समय की मांग है।

 वहीं इं. अवधेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि नगरीय विद्युत वितरण प्रथम वाराणसी के अधीक्षण अभियंता द्वारा इं. सत्येंद्र कुमार गुप्ता अवर अभियंता को बगैर किसी जांच पड़ताल के कार्यों में लापरवाही करने का आरोप लगाकर निलंबित कर दिया गया, जबकि उक्त अवर अभियंता की तैनाती जनपद वाराणसी में मात्र डेढ़ माह पूर्व ही हुई थी। इस प्रकार पीड़ित व्यक्ति का बिना पक्ष जाने निलंबन करने का कार्य अनैतिक एवं अन्यायपूर्ण है संगठन इसका पुरजोर विरोध करता है। अधीक्षण अभियंता द्वारा 33/11 केवी उपकेंद्र डीपीएच वाराणसी के कार्यक्षेत्र में 21 सितंबर को घटित हुई घातक विद्युत दुर्घटना के संबंध में बिना किसी दोष के संबंधित अवर अभियंता एवं वर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष वाराणसी इं. पंकज कुमार जायसवाल को निलंबित कर दिया गया एवं प्रबंध निदेशक के द्वारा उपखण्ड अधिकारी इं. जितेंद्र प्रसाद को निलंबित कर दिया गया जबकि उन दोनों का कोई दोष नहीं था, जिसकी पुष्टि मौके पर मौजूद अन्य निविदाकर्मियों द्वारा अपने लिखित बयान में भी दिया गया था।

 साथ ही अधिशासी अभियंता नगरी विद्युत वितरण खंड मड़ौली वाराणसी के द्वारा भी उक्त घटनाक्रम की अपने स्तर से जांच आख्या प्रबंधन को प्रेषित की गई, जिसमें कोई भी दोषी नहीं पाए गए थे। उपरोक्त सभी अन्यायपूर्ण एवं अनैतिक निलंबन से स्पष्ट हो रहा है कि वर्तमान अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता महोदय द्वारा द्वेषपूर्ण रवैया अपनाते हुए राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के पदाधिकारियों को चुन चुन कर किन्हीं न किन्हीं कारणों से लगातार उत्पीड़न किया जाता रहा है। 

विरोध सभा में मुख्य रूप से केंद्र से विशेष आमंत्रित सदस्य इं. अवधेश मिश्रा, केंद्रीय उपमहासचिव इं. दीपक गुप्ता, पूर्वांचल सचिव इं. नीरज बिंद, पूर्वांचल संगठन सचिव इं. ज्योति भास्कर सिन्हा, वाराणसी क्षेत्र प्रथम के क्षेत्रीय अध्यक्ष इं. पंकज जायसवाल, क्षेत्रीय सचिव इं रवि चौरसिया, वाराणसी क्षेत्र द्वितीय के क्षेत्रीय सचिव इं. रोहित कुमार, वाराणसी जनपद अध्यक्ष इं. मनीष राय, जनपद उपाध्यक्ष इं रामाशीष, आनंद सिंह, श्रीपति तिवारी, अवधेश कुमार, पुष्कर उपाध्याय, वेदप्रकाश, राजकुमार, हिमांशु, अरुण, लालब्रत, सत्येंद्र, कुलदीप, लोकनाथ, योगेश, नितेश, पंकज चौहान आदि समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता इं मनीष राय एवं संचालन इं रवि चौरसिया ने किया।