जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा,विकलांग की मदद करने पर हो रही प्रशंसा

जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रवीण कुमार लक्षकार  द्वारा,विकलांग की मदद करने पर हो रही प्रशंसा

मिर्जापुर : ट्विटर के माध्यम से पता चला की गोपाल खंडेलवाल ग्राम पत्ती का पुरा कछवा के रहने वाले जो कमर के नीचे से बिल्कुल वैकलांग हैं और बच्चों को पढ़ाने का कार्य करते हैं। गोपाल ने ट्विटर पर जिलाधिकारी से मांग किया था की उन्हे उनकी तरफ से 5 हजार रुपया महिना अगर मदद मिल जाये तो उससे उनकी दवा और जीवकोपर्जन में मदद मिल सकेगा। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मामले को संज्ञान में लेकर गोपाल खंडेलवाल से बात किया और जानकारी प्राप्त करने के बाद रोटरी क्लब से वार्तालाप कर गोपाल को 6 हजार रुपया महिना देने के लिए ऑर्डर कर दिया जो उन्हे 2. वर्षों तक प्रत्येक माह के 7 तारीख को मिलेगा जिसकी पहली किश्त आज दिनाक 19 फरवरी 2021 को मिल गयी। जिलाधिकारी के इस कार्य से जहाँ पैसा पाकर गोपाल जी उनकी प्रशंसा करते फिर रहे हैं वहीं जिले में भी नेक दिल जिलाधिकारी की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है। हमारे संवाददाता से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया की परसों रात में मैं ट्विटर देख रहा था तो मुझे मालूम चला की ये गोपाल जी हैं और ये बच्चों को निशुल्क शिक्षा देते हैं और इन्हे मदद की जरूरत है तो इनका नम्बर ट्विटर से निकाल के मैंने इनसे बात किया और रोटरी क्लब के माध्यम से इन्हे 6 हजार रुपये की हर माह मदद करने के लिये फैसला किया जो हर माह की 7 तारीख की लगातार 2 साल तक मिलता रहेगा। इसके अलावा जो भी मदद हो सकेगा हम इनकी करते रहेंगे। जिलाधिकारी ने इस कार्य से जिले का नाम ऊचा करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जिससे जिले में लोग प्रशंसा करने से नही थक रहे हैं। 

मिर्जापुर से ब्यूरो चीफ गुड्डू खाँ की रिपोर्ट