आपत्तिजनक बयानों पर घिरे पकौड़ी लाल करणी सेना ने फूंका पुतला
वाराणसी। अपना दल (एस) के राबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट से लोकसभा सांसद पकौड़ी लाल कोल द्वारा सार्वजनिक मंच से अपने तारीफों की पुल बांधने के चक्कर में ब्राम्हणों और ठाकुरों को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर अब गुस्सा फूटने लगा है। यूपी चुनाव से पहले सांसद द्वारा दिये गए बयान को लेकर पार्टी मुखिया केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संज्ञान लेते हुए सांसद को क्षमा मांगने को कहा है, जिसके बाद सांसद ने माफी भी मांग ली है। लेकिन बयान से आहत करणी सेना ने बुधवार को गुरुधाम चौराहे पर सांसद का प्रतीकात्मक पुतला फूंका।
इस दौरान करणी सेना के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि आज हम सभी ने रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट से सांसद पकौड़ी लाल कोल का पुतला दहन किया है। उन्होंने जिस तरह से सवर्णों खासकर ब्रह्मण और ठाकुर को अपशब्द कहा है तो अब करणी सेना का यह प्रण है कि ये जहां भी देखेंगे इनका लात-जूतों से स्वागत किया जायेगा।
विवेक सिंह ने आगे कहा कि हम अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग करते है कि जल्द से जल्द ऐसे लोगो को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाए। वहीं उनसे जब बताया गया कि उन्होंने मांफी मांग ली है तो विवेक सिंह ने कहा कि यह कैसी बात है कि सुबह गाली दीजिये और शाम में माफ़ी मांग लीजिये। ऐसे लोगों को सुधरना होगा वरना करणी सेना इसका जवाब देगी।