फूलन देवी की शहादत दिवस मनाने आए नेता और कार्यकर्ता हुए नजरबंद...

फूलन देवी की शहादत दिवस मनाने आए नेता और कार्यकर्ता हुए नजरबंद...

वाराणसी। यूपी विस चुनाव को लेकर अब सबकी निगाहें पूर्वांचल की सीटों पर है। रविवार को पूर्व सांसद फूलन देवी का शहादत दिवस मनाने आये विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को कैंटोमेंट स्थित होटल डी पेरिस से बाहर निकलने से पुलिस ने मना कर दिया। इसके साथ ही होटल के इर्दगिर्द फोर्स तैनात की गई है। पुलिस का कहना है कि वीकेंड लॉकडाउन पर पार्टी की ओर से कार्यक्रमों के आयोजन के लिए मांगी गई अनुमति को अस्वीकृत कर दिया गया था। 

बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री और VIP के अध्यक्ष मुकेश साहनी रविवार दोपहर बाद वाराणसी आएंगे। निषाद समाज के लोगों से मुलाकात के साथ ही वह अपनी पार्टी और उत्तर प्रदेश में चुनावी रणनीति के बारे में बताएंगे। वाराणसी के छावनी क्षेत्र स्थित होटल डी पेरिस में ठहरे VIP के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष पप्पू चौहान ने कहा कि वह, पार्टी पदाधिकारी और कुछ कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए रुके हुए हैं। सारे बड़े कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

उधर, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने कहा कि होटल के साथ ही पुलिस एयरपोर्ट पर भी घेराबंदी कर रखी है। ऐसा करके पुलिस न जाने क्या संदेश देना चाहती है। अनुमति न मिलने पर हमने अपना कार्यक्रम छोटा कर दिया है। इसके बावजूद हमें छोटा कार्यक्रम और प्रेस कांफ्रेंस की अनुमति नहीं दी जा रही है। हमें पार्टी अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट भी नहीं जाने दिया जा रहा है। हमारी मांग है कि हमारे जो भी लोग नजरबंद हैं उन्हें तत्काल छोड़ा जाए।