राष्ट्रपति का काशी आगमन, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की अगुवानी
1.
वाराणसी : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवानी सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबतपुर हवाईअड्डे पर की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति के वाराणसी, मिर्ज़ापुर और सोनभद्र के दौरे के दौरान उनके साथ रहेंगे। शनिवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन, विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के भ्रमण और गंगा आरती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति के साथ मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम के मद्देनज़र शहर को अभेद किले में तब्दील किया गया है।
2.
वाराणसी एयरपोर्ट पर ही शहर की प्रथम महिला और महापौर मृदुला जायसवाल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शहर की चाभी सौंप दी। अब अगले तीन दिनों तक शहर की चाभी महामहिम के पास ही रहेगी। बताते चले कि शहर में जब भी कोई गणमान्य नागरिक या भारतीय गणतंत्र का राष्ट्राध्यक्ष या किसी अन्य देश का राष्ट्राध्यक्ष आता है तो उसे शहर की चाभी सम्मान स्वरुप भेंट की जाती है। राष्ट्रपति वापस जाने से पहले यह चाभी पुनः मेयर मृदुला जायसवाल को सौंपेंगे।
3.
इसके अलावा राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनज़र कुल 68 मजिस्ट्रेट, 22 आईपीएस अधिकारी, 25 अपर पुलिस अधीक्षक, 45 डिप्टी एसपी, 955 निरीक्षक और सब इंस्पेक्टर, 2350 हेडकांस्टेबल और कांस्टेबल, आठ कंपनी पीएसी, 10 कंपनी सेन्ट्रल पैरा मिलेट्री फ़ोर्स लगाई गयी है।