अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की महिलाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
वाराणसी / बदायूं गैंग रेप और हत्या मामले ने निर्भया कांड की याद दिला दी है। राज्यव्यापी प्रदर्शन के दौरान आख़िल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की महिलाओं ने कैंट रेलवे स्टेशन, वाराणसी में प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
ऐपवा ने की मुख्यमंत्री योगी के इस्तीफ़े की मांग की।
ऐपवा की प्रदेश सचिव कुसुम वर्मा ने कहा कि बदायूं की मृत आगनबाड़ी महिला कर्मी के शोक संतृप्त परिवार के साथ हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। जनदबाव में आकर घटना के पाँच दिन बाद फरार अपराधियो की गिरफ्तारी तो हुई है। हमारी मांग हैं किअपराधियो पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर कड़ी से कड़ी सजा की गांरन्टी की जाए। कुसुम वर्मा ने कहा कि बदायूँ घटना को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी द्वारा बलात्कार की शिकार महिला (जिसकी मौत हो चुकी है) को ही खुद जिम्मेदार ठहराने वाला सार्वजनिक रूप से महिला विरोधी बयान देना राष्ट्रीय महिला आयोग की गरिमा के खिलाफ है । हम मांग करते है कि चंद्रमुखी देवी की राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्यता खारिज की जाए।
ऐपवा जिलाध्यक्ष सुतपा गुप्ता ने कहा कि बदायूं मामले ने एक बार फिर निर्भया रेप और हत्या के मामले की याद दिला दी है। पूरे मामले में पुलिस की भूमिका अपराधियो का संरक्षण करने की रही है। योगी सरकार उत्तर प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा देने में अब तक के सबसे विफल मुख्यमंत्री साबित हुए है और उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नही है। हम उनके इस्तीफे कीमांग करते हैं।
कार्यक्रम में विभा वाही, सोनल,नूरजहां, रुखसाना, बदामा, विद्या, चन्दावती, काजल, आदि महिलाओं ने शिरकत की। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में , वी के सिंह, अमरनाथ राजभर, कमलेश भी शामिल रहे।
वाराणसी से ब्यूरो चीफ गणेश रावत