एसडीएम संगीता कनौजिया के आदेश पर शिविर का किया गया आयोजन

एसडीएम संगीता कनौजिया के आदेश पर शिविर का किया गया आयोजन

लक्सर। लक्सर विकासखंड परिसर में लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया के आदेश पर एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लक्सर क्षेत्र वासियों नेविकासखंड परिसर पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाया और अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।वही जानकारी देते हुए लक्सर एडीओ समाजकल्याण संध्या शर्मा ने बताया की शिविर में समाज कल्याण विभाग व स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी मौजूद रहे। जिसमें विधवा पेंशन वृद्धावस्था पेंशन सत्यापन संबंधित फॉर्म आए हैं। लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया ने बताया की लक्सर ब्लॉक में एक शिविर लगाया गया था जिसमे विधवा पेंशन वृद्धावस्था पेंशन विकलांग पेंशन से संबंधित मामले थे जिनकी आवश्यकता के लिए कई बार लोगों के द्वारा बताया जा रहा था। उन्होंने बताया की जिस में लक्सर ब्लॉक के करीब (76) पेंशन के मामले आए हैं जिनमें से (35) का मौके पर निस्तारण किया गया है।

रिपोर्ट मोहम्मद वसीम