डीसीपी वरुणा जोन ने बदले दस दरोगाओं के कार्यक्षेत्र...
वाराणसी। डीसीपी वरुणा विक्रांत वीर ने 10 सब इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में तब्दीली की है। वरुणा जोन दफ्तर में तैनात नौ सब इंस्पेक्टरों को जोन के थानों पर तैनाती दी गई है।
डीसीपी विक्रांत वीर ने सब इंस्पेक्टर नरायणा प्रसाद दुबे को थाना शिवपुर से थाना सारनाथ पर तैनाती दी है। SI शनि कुमार निषाद को वरुणा जोन से थाना सिगरा, दरोगा प्रदीप कुमार यादव को वरुणा जोन से थाना शिवपुर, दरोगा राजभान सिंह को वरुणा जोन से थाना लालपुर पांडेयपुर, दरोगा प्रदीप यादव को वरुणा जोन से कैंट थाना, दरोगा संग्राम सिंह यादव को सारनाथ थाने पर तैनाती दी गई है।
दरोगा घनश्याम मिश्रा को वरुणा जोन से थाना सिगरा, दरोगा विभा सिंह को वरुणा जोन से थाना सारनाथ, सब इंस्पेक्टर रंजना उपध्याय को थाना शिवपुर और सब इंस्पेक्टर अनीता चौहान को कैंट थाने पर तैनात किया गया है।