मकर संक्रांति के नजदीक आते ही सक्रिय हुई वाराणसी पुलिस
वाराणसी / क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध अवधेश पांडे के नेतृत्व में दालमंडी और कुंजी टोला की कई पतंग की दुकानों पर की छापेमारी दो दुकानों से लगभग 150 किलो जानलेवा चाइनीस माझा बरामद दुकानदारों को पुलिस ने हिरासत में लिया थोड़ी सी मुनाफे के लिए जानलेवा मांझा बेचकर लोगों के जीवन को खतरे में डाल रहे हैं लालची दुकानदार प्रदेश में चाइनीस भाषा की बिक्री पर है सत्य प्रतिबंध है सख्त कानून के अभाव में चाइनीस माझा बेचने से बाज नहीं आते हैं मांझा कारोबारी