किसान मेला व जैविक उत्पादों की स्टाल की आयोजन किया गया...
वाराणसी : परम्परागत कृषि विकास योजना/ नमामि गंगे योजना अंतर्गत जैविक किसान मेला दिनांक 18 मार्च 2021, स्थान- ब्लाक - पिण्डरा, वाराणसी में कृषि विभाग द्वारा अधिकृत फोष्टर सार्टिफिकेशन प्रा0लि0 द्वारा जैविक उत्पादक किसान मेला व जैविक उत्पादों की स्टाल की आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन पिण्डरा विधायक प्रतिनिधि श्री पवन सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कृषि विशेषज्ञ-मास्टर ट्रेनर जैविक खेती श्री आनन्द प्रकाश सिंह ने विस्तार से जहर मुक्त परम्परागत कृषि जहर मुक्त पर्यावरण,जहर मुक्त आहार, जहर मुक्त काशी,कैसे हो के बारे में बताया एक देशी गाय से तीस एकण की खेती, वर्मी नैडप, जीवामृत, जैविक कीटनाशक,पंचगभ्य, बीजामृत,गो वंश आधारित प्राकृतिक खेती टिकाऊ खेती, मृदा परीक्षण,जल संरक्षण के बारे में किसानों को बताया।वक्तावो में रामा सिंह मृदा परीक्षण अधिकारी वाराणसी,विन्द वासिनी मौर्या,छमा शंकर ए डी ओ एजी पिण्डरा, जैविक किसान हरिशंकर सिंह, ओमप्रकाश पटेल, एकता समूह की शुशीला देवी, कार्यक्रम की अध्यक्षता बरिष्ठ जैविक किसान मोहन लाल वर्मा जी, धन्यवाद प्रवीण नागर प्रवंधक मेला आयोजक, संचालन प्रवीण श्री वास्तव ने किया इस अवसर पर हजारों किसान भाई उपस्थित रहे जिसमें महिला किसानों की भागीदारी दर्शनीय रही
संवाददाता गणेश कुमार