बीएचयू के बिरला हॉस्टल में मारपीट के बाद चली गोली, तनाव के बाद फोर्स तैनात

1. आक्रोशित छात्रों ने बंद किया सिंह द्वार

आक्रोशित छात्रों ने बंद किया सिंह द्वार

वाराणसी। बीएचयू परिसर स्थित बिड़ला हॉस्टल में छात्रों की मार-पीट में फायरिंग का कथि‍त मामला सामने आया है। मारपीट में घायल मुकेश पांडेय (मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) के छात्र ने हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्रों पर ही मारपीट और फायरिंग का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित छात्र को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंची।

पीड़ित छात्र मुकेश पाण्डेय ने थाने में तहरीर दी है कि गुरुवार की शाम हॉस्टल के ही कुछ छात्रों ने मुझे छात्रावास में घेर लिया। इसके बाद एक युवक ने मेरे ऊपर पिस्टल से फायर कर दिया। 

मुकेश पाण्डेय ने बताया कि छात्रों ने तीन बार मुझे लक्ष्‍य करते हुए फायरिंग किया। चौथी बार गोली नहीं चली तो पिस्टल से ही मेरे सिर पर हमला कर दिया, जिससे मेरा सर फट गया। किसी प्रकार से मैं वहां से जान बचाकर भाग निकला।

2. मामूली विवाद में गोली चलने से मचा हड़कंप

मामूली विवाद में गोली चलने से मचा हड़कंप

पीड़ित छात्र मुकेश पाण्डेय ने थाने में तहरीर दी है कि गुरुवार की शाम हॉस्टल के ही कुछ छात्रों ने मुझे छात्रावास में घेर लिया। इसके बाद एक युवक ने मेरे ऊपर पिस्टल से फायर कर दिया। 

मुकेश पाण्डेय ने बताया कि छात्रों ने तीन बार मुझे लक्ष्‍य करते हुए फायरिंग किया। चौथी बार गोली नहीं चली तो पिस्टल से ही मेरे सिर पर हमला कर दिया, जिससे मेरा सर फट गया। किसी प्रकार से मैं वहां से जान बचाकर भाग निकला।

3. तनाव को देख फोर्स तैनात

तनाव को देख फोर्स तैनात

मुकेश पाण्डेय ने बताया कि हमले में छात्रावास के ही कुछ छात्रों का हाथ है, जो अक्‍सर एक गैंगेस्टर को शरण देते है। यह लोग पिस्टल और बंदूक लेकर रोज हॉस्टल में आते हैं और यहीं रहते हैं। 

छात्र ने बताया कि हॉस्टल के वार्डेन ने ही इनहें शरण दिया है। फिलहाल पीड़ित छात्र को लंका पुलिस ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए ले गई है। वहीं घटना से आक्रोशि‍त छात्रों के एक गुट ने बीएचयू के मुख्‍य द्वार पर ताला लगा दि‍या है। तहरीर मि‍लने के बाद पुलि‍स मामले की जांच पड़ताल और आक्रोशि‍त छात्रों को समझाने-बुझाने में जुटी हुई है।

रिपोर्ट विशाल कुमार