गंगा में डूबने से युवक की मौत...

गंगा में डूबने से युवक की मौत...

वाराणसी। तुलसीघाट के सामने गंगा में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबने से 35 वर्षीय जगदीश प्रसाद गोला की मौत हो गई। घाट किनारे मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

बताया जा रहा कि दिल्ली के संगम विहार का रहने वाले जगदीश प्रसाद पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। जगदीश पिछले कुछ महीने से गुंडगांव में एक एजेंसी की फ्रेंचाइजी लेकर अपना काम शुरू किया था। शनिवार की सुबह मंडुवाडीह स्टेशन पर उतरने के बाद ऑटो से बीएचयू परिसर में पहुचा। वहां किसी परिचित से मुलाकात कर और उसे सामान देने के बाद चेक लिया और गंगा स्नान करने के लिए तुलसीघाट पहुंचा। स्नान के दौरान उनकी पानी मे डूबने से मौत हो गईं।