बदमाशों ने युवक पर चलाई गोली घायल,जांच में जुटी पुलिस...
वाराणसी। सिंधोरा चौराहे से करीब सौ मीटर दूर चाउमीन की दुकान पर बैठे युवक से मारपीट करते-करते स्कॉर्पियो सवार मनबढ़ों ने फायर झोंक दिया। गोली लगने से एक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल का इलाज कराने के साथ ही अन्य कार्रवाई में जुट गई। सूचना पाकर मौके पर एसपी देहात अमित वर्मा भी पहुंचे।
मिली जानकारी के मुताबिक विमल विकास उर्फ भोतू सिंह ( 28 ) और संजीव कुमार को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने तब गोली मार दी जब वह चाऊमीन की दुकान पर बैठे थे। बताया जा रहा है कि उसी स्कार्पियो सवार तीन लोग आए और पहले दुकानदार के चाउमीन बनाने वाले पलटे से मारने लगे जब इसका विमल ने विरोध किया तो एक युवक ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी। गनीमत यह रही की गोली विमल के कान के पास से निकल गई, जबकि संजीव को हल्की छोटे आई।
मौके पर पहुंचे एसपी देहात अमित वर्मा ने बताया कि संजीव बिल्कुल ठीक है, जबकि विमल का इलाज चल रहा वह खतरे से बाहर है। घटना में चार लोगों के नाम प्रकाश में आये है। दो टीमें लगाई गई है। शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।