शहर के बैंको की हुई सघन चेकिंग,सुरक्षा उपकरणों को देखा गया...

1.

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने क्षेत्र के सभी बैंकों के सुरक्षा प्रबंधों को जांचने के आदेश दिए तो पुलिस ने एक साथ अपने-अपने क्षेत्र के बैंक पहुंची। खुद एडीसीपी काशी जोन विकास चंद्र त्रिपाठी लंका के बैंकों को चेक किया। इस दौरान कई बैंकों में खामियां मिली तो प्रबंधक को दुरुस्त कराने के साथ ही कुछ बैंकों को नोटिस थमाया। बैंक के सुरक्षाकर्मी और थाने से लगने वाले पुलिसकर्मियों की जानकारी ली। विकास चन्द्र त्रिपाठी ने ब्रांच मैनेजरों से पूछा थाने का नम्बर सेव तो है न? इस दौरान सीसीटीवी कैमरों के एंगल ठीक कराने का भी निर्देश दिया गया। कई बैंकों में कुछ कैमरे खराब मिले जिस पर एडीसीपी नाराज भी हुए और कहा कि सीसीटीवी का एंगल ऐसा रखा जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग कैमरे की नजर में रहे।

2.

एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार ने आदमपुर क्षेत्र के बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था जांची। इस दौरान उन्होंने बैंकों के सुरक्षाकर्मी के असलहे को भी देखा और सफाई रखने के निर्देश दिए। बैंकों के सीसीटीवी को बराबर मॉनिटर करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसीपी ने बैंक के अलार्म सिस्टम को बजावाकर भी जांचा।

3.

एडीसीपी वरुणा जोन विनय कुमार भी पांडेयपुर के एसबीआई और पीएनबी ब्रांच पहुंचे। इस दौरान वह बैंक में बैठे एक बुजुर्ग का कुशलक्षेम पूछा। ब्रांच मैनेजरों से वार्ता कर सुरक्षा उपकरण देखें। बैंक के बाहर खड़ी बिना नम्बर प्लेट की दुपहिया वाहनों को सीज करवाया और अधूरे नम्बर प्लेट वाली बाइकों का चालान मौके पर ही कराया। उधर चेतगंज प्रभारी निरीक्षक संध्या सिंह भी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था देखीं। लहुराबीर से मलदहिया सड़क पर बेतरतीब खड़े दो-चार पहिया वाहनों का चालान किया। बैंक के गार्डों को हिदायत दी की बैंक आने वाले ग्राहकों की गाड़ी सड़क पर पार्क न करवाये किसी भी स्थिति में यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए।

4.

एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बांसफाटक के केनरा बैंक का निरीक्षण किया। बैंक के गार्ड को अंदर बैठा देखकर उसको बैंक के गेट पर बैठने की हिदायत दी। जांच में बैंक का अलार्म खराब पाया गया। एसीपी ने बैंक मैनेजर से इस पर आपत्ति जताते हुए अविलम्ब अलार्म को ठीक कराने को कहा। वही बगल के आईसीआईसीआई बैंक की जांच में सब कुछ दुरुस्त मिला।