बारिश ने खोली विकास के दावे की पोल, जलजमाव और फिसलन से चोटिल हो रहे राहगीर...
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी में बेमौसम हुए बरसात ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में तीन मंत्री और विधायक सौरभ श्रीवास्तव के विकास कार्यों की पोल खोल दी। भेलूपुर के खोजवा चौकी से शुकुलपुरा मार्ग मुसीबत का सबब बना हुआ है। थोड़ी सी बारिश से ही वहां पर भारी जलजमाव एवं गंदी सीवर का पानी बहता नजर आता है।
जलजमाव और फिसलन से जहा राहगीर चोटिल हो रहे है वही उस रास्ते से अस्पताल जाने वाले एंबुलेंस भी कई बार फंस जाती है। लेकिन स्थानीय जनता के बार-बार गुहार के बाबजूद न ही जिला प्रशासन और न ही स्थानीय विधायक को जनता की तक़लीफ़ समझ आ रही है।
ये एक दिन की बात नहीं है आए दिन की समस्या है जब भी जल जमाव होता है तो लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब सवाल यह उठता है कि इस कोरोना जैसे वैश्विक महामारी और ब्लैक फंगस जिस तरह से बढ़ रहा है वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने को कहते हैं लेकिन थोड़ी सी बारिश जलजमाव और सीवर जैसे गंदगी रोड पर बहते रहेंगे तो कैसे बनेंगे स्मार्ट सिटी लेकिन कोरोना जैसे वैश्विक महामारी मैं अपनी मरीजों को लेकर ऐसे जलजमाव से गुजर रहे हैं वहीं शासन-प्रशासन अपनी रसूख रखने वालों का ध्यान पड़ेगा जब प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का हाल ऐसा है तो बाकी राज्यों का क्या हाल होगा।
विशाल कुमार मौर्य की रिपोर्ट