काशी के ब्राह्मणों ने मोहन भागवत को फटकारा...

काशी के ब्राह्मणों ने मोहन भागवत को फटकारा...

वाराणसी l वाराणसी में आज केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के प्रधान कार्यालय सुंदरपुर स्थित बजरंग भवन में केंद्रीय ब्राह्मण महासभा युवा मंच उत्तर प्रदेश की एक आपात बैठना संस्था के संस्थापक कर्नल रंगीत उपाध्याय जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए ब्राह्मण समाज (पंडित) समुदाय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालक मोहन भागवत द्वारा घृणित मानसिकता से दिए गए अनर्गल बयान की कड़े शब्दों में निंदा की गई।

सभा में विचार व्यक्त करते हुए कर्नल में रणजीत उपाध्याय जी ने कहा कि संघ प्रमुख द्वारा दिए गए बयान से आज ब्राह्मण समाज आक्रोशित और मर्माहत है। संघ प्रमुख को अपने बयान को वापस लेते हुए ब्राह्मण समाज से माफी मांगने चाहिए।

राष्ट्रीय महामंत्री पं० दिनेश कुमार तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा से इस देश ने एकता भाईचारा कायम रखने के लिए अपना बलिदान देता रहा ब्राह्मण समाज राष्ट्र उन्नति सांस्कृतिक उन्नति की सदियों से तत्पर रहा है वहीं केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ कोषाध्यक्ष नीलमणि पांडे ने कहा है हम सभी विद्वान ब्राह्मणों का नीचा दिखाने की जो राजनीति की जा रही है जो कि किसी भी पार्टी के लिए न्याय उचित नहीं है यह पूर्णता गलत है अगर कोई पार्टी ऐसा करती है तो उसके लिए पुर्ण स्वम् जिम्मेदार होगी। सभा का संचालन देख रेख रहे अधिवक्ता रोहित पाण्डेय व अन्य लोगो ने किया।

रिपोर्ट अजित पाण्डेय