चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों ने मनरेगा मजदूरों की बेटियों को बताएं आत्मरक्षा के गुण..
1.
वाराणसी। रोहनियां/ राजातालाब 22 मार्च, सोमवार को आशा ट्रस्ट व मनरेगा मजदूर यूनियन के तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणासी के राजातालाब में चल रहे चार दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन लगातार प्रतिदिन अलग- अलग व्यायाम एवं आत्मरक्षा के बारे में अनुभवी प्रशिक्षक प्रतिभागियाो के गुर सिखा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बतौर प्रशिक्षक लक्ष्मी विश्वकर्मा, दीपक, नेहा, पूजा,
तनिष्का, ज्योति रेड ब्रिगेड ट्रस्ट लखनऊ ने आकर प्रतिभागियों को आत्मरक्षा के गुर सिखा रहे हैं। लक्ष्मी ने कराटे में अपर, मीडिल व डाउन ब्लाक, पंच व उसके साथ काता- कुमिते से अपने बचाव के नियम एवं गले से पकड़ने पर पीछे से पकड़कर अपना बचाव खुद कैसे करना सिखाया ताकि स्वयं की रक्षा की जा सके। मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य यहां आत्मरक्षा के सिखे गुर प्रतिभागियों द्वारा अपने यूनियन में गाँव की मज़दूरों की बेटियों को बताए जाएंगे, जिससे महिलाओं एवं बालिकाओं पर होने वाले अत्याचार से उन्हे बचाया जा सके।
2.
साथ ही किशोरियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने की दिशा में यह पहला कदम है। इन चार दिनों में करीब 200 बच्चियों को प्रशिक्षित करने का काम किया जाएगा, जिससे किशोरियां उनके ऊपर होने वाली हिंसा का सामना खुद कर सके तथा उन लोगों को सबक सिखा सके जो रास्ते मे चलती हुई लड़कियों के ऊपर छींटाकशी करते है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में किशोरियों हेतु इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित होंगे जिससे किशोरियों को सशक्त किया जा सके। प्रशिक्षण शिविर में मुख्यरूप से पूजा, नेहा,प् रियंका, रेनु, रीता, चंदा, संजना, निशा, चंचल, माला, अंकिता, नीलू, खूशबू, रूबी, काजल, आरती, शालू, करिश्मा, चांदनी, प्रीति, सुकन्या, सुजाता, सीमा, एकता सहित सैकड़ों किशोरियां शामिल हुई।