नशा जीवन को अंधकार की ओर ले जाता है--मिलन बौद्ध

1.

कानपुर देहात / नशा जीवन को अंधकार की ओर ले जाता है दहेज लेना अभिशाप है उक्त बात बौद्धाचार्य मिलन बौद्ध ने कार्यक्रम के दौरान कही 

कानपुर देहात जिले के डेरापुर थाना क्षेत्र के खल्ला गांव में सात दिवसीय बहुजन महापुरुषों पर आधारित कार्यक्रम का मंचन किया जा रहा है इसी क्रम में आज कार्यक्रम के चौथे दिवस पर महान संत रविदास जी के जीवन संघर्ष के बारे में बुद्ध व भीम कथावाचक मिलन बौद्ध द्वारा सुनाया गया व दिखाया गया साथ ही उमड़े जन सैलाब को अपने माध्यम से कथावाचक मिलन बौद्ध ने बहुजन महापुरुषों के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला साथ ही नशा छुआछूत

2.

पाखंडवाद समाज में फैली द्वेष भावना पर भी प्रकाश डाला गया कार्यक्रम के चौथे दिवस पर पहुंचे कानपुर देहात भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सुनील यादव व जिला प्रभारी बबलू यादव ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में बहुजन समाज के लोग अपना शासक बनाएं तभी इस तरह के कार्यक्रम करवाना सफल होगा अतिथियों ने भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब व तथागत गौतम बुद्ध के चित्र के समीप पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया कार्यक्रम में कानपुर देहात भीम आर्मी की टीम व सैकड़ों की संख्या में बुद्ध अनुयाई मौजूद रहे कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समिति खल्ला द्वारा आयोजित किया गया

कानपुर देहात से संवाददाता सागर भारतीय की रिपोर्ट

3.