सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे बनारस, पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का कर रहें निरीक्षण
1.
वाराणसी। प्रधानमंत्री के आगमन की चल रही तैयारियों को देखने सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम तय समय 5 बजे मेहंदीपुर (मिर्जामुराद) सभास्थल पहुंचे। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ का मेहंदीपुर में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री नीलकंठ, बीजेपी काशी प्रान्त के अध्यक्ष महेशचन्द्र श्रीवास्तव, महानगर जिलाध्यक्ष विद्यासागर राय ने स्वागत किया।
सीएम उड़नखटोला से उतरने के बाद सीधे बन रहे मंच के पास गए और जनता के बैठने से लेकर वीवीआईपी के लिए किए जा रहे व्यवस्था को देखा। उन्होंने मंच से कितनी दूर जनता रहेगी और सुरक्षा व्यवस्था के क्या इंतजाम रहेंगे वह देखा। उसके बाद जनता के पेयजल से लेकर वीवीआईपी के लिए बन रहे मोबाइल ट्वायलेट तक कि जानकारी ली।
2.
सीएम ने अधिकारियों से जानकारी हासिल करने के बाद पार्टी पदाधिकारियों को बैठने के इंतजाम से लेकर मच पर बैठने वाले पदाधिकारियों की संख्या जानी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद वह सर्किट हाउस के लिए निकल गए। जहां अफसरों संग तैयारी की समीक्षा बैठक करेंगे।