ग्राम विकास मंत्री दो दिवसीय दौरे पर आज बनारस में...
वाराणसी। ग्राम विकास विभाग मंत्री व समग्र ग्राम विकास, उप्र राजेंद्र प्रताप सिंह "मोती सिंह" आज बुधवार की दोपहर अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। ग्राम विकास मंत्री इस दौरान विभागीय अधिकारियों संग विकास कार्यों पर चर्चा व समीक्षा करेंगे।
मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह बुधवर सायं 5 बजे सह परिवार बाबा काल भैरव एवं बाबा विश्वनाथ, संकटमोचन एवं दुर्गाकुंड में दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद 10 जून को प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ एवं स्थानीय भ्रमण भी करेंगे। इसके बाद रात आठ बजे मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह प्रतापगढ़ के लिए सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान करेंगे।