पूर्व ब्लाक प्रमुख संग बदसलूकी पर्चे भी फाड़े...

पूर्व ब्लाक प्रमुख संग बदसलूकी पर्चे भी फाड़े...

गाजीपुर : जनपद गाजीपुर के भांवरकोल ब्लॉक में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पूर्व ब्लाक प्रमुख बीडीसी पद पर नामांकन के लिए ब्लॉक में जा रहे थे तभी उन पर और उनके भाई की पत्नी रतन राय पर कुछ लोगों द्वारा अचानक हमला कर मारा पीटा गया और उनका नामांकन फार्म फाड़ दिया गया । इस तरह का आरोप पूर्व ब्लाक प्रमुख लूूटूर राय एवं उनके भाई की पत्नी द्वारा पुलिस को दिए गए तहरीर में लगाया है। उन्होंने अपनी तहरीर में मोहम्मदाबाद के विधायक अलका राय के भतीजे आनंद राय उर्फ मुन्ना एवं उनके साथियों पर मारपीट और पर्चा फाड़ने का आरोप लगाया है। हालांकि देर शाम तक नामांकन समय से पूर्व दुबारा अपने सभी कागजात को पूरा कर इन्होंने अपना नामांकन पूर्ण कर लिया है। बातचीत के दौरान शारदा नंद राय उर्फ लूूटूर राय ने बताया कि लगातार दो बार वह स्वयं एवं उनके भाई की पत्नी रतन राय ब्लाक प्रमुख रही हैं इस बार दोनों लोग बीडीसी के लिए नामांकन करने आए थे तभी उन पर अचानक से हमला हुआ उस वक्त सैकड़ों लोग ब्लॉक में मौजूद रहे और लोगों ने अपनी आंखों से इस पूरे वारदात को देखा है। बताते चलें कि ब्लाक प्रमुख के इस सीट पर अंसारी बंधुओं का हमेशा से दबदबा रहा है लेकिन इस बार विधायक के परिजनों द्वारा इस सीट को अपने खाते में लेने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारों की मानें तो इसी क्रम में विधायक अलका राय के भतीजे आनंद राय मुन्ना ने अपनी पत्नी का नामांकन कनुवान गांव से किया था। वहां के खड़े अन्य प्रत्याशियों को बैठा दिया गया था और जितने भी प्रत्याशी मैदान में थे सभी ने अपना समर्थन आनंद राय मुन्ना की पत्नी को दिया था ऐसे में आनंद राय मुन्ना ने नामांकन के उपरांत अपनी पत्नी को निर्विरोध चुनाव जीतने की घोषणा तक कर दी थी। लेकिन ठीक दूसरे दिन उसी सीट से पूर्व ब्लाक प्रमुख रतन राय द्वारा बीडीसी पद के लिए नामांकन किए जाने की खबर मिलते ही आनंद राय मुन्ना आग बबूला हो उठे और उन्होंने ब्लॉक पर पहुंच पूर्व ब्लाक प्रमुख के साथ इस घटना को अंजाम दिया। 

 वहीं इस पूरे मामले पर एसपी ग्रामीण ने बताया कि पीड़ित के द्वारा उन्हें तहरीर मिल गई है और तहरीर के आधार पर जांच उपरांत उचित कार्रवाई करेंगे।

संवाददाता डॉ विकास शर्मा