सुहेलदेव जनकल्याण पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की...
वाराणसी : सुहेलदेव जन कल्याण पार्टी के कद्दावर नेता कमलेश कुमार राजभर जी की अगुवाई में आज मैदागिन पार्टी कार्यालय पर आदरणीय राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उ0प्र0 मा0 श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए अपने दर्जनों साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश सचिव राहुल राजभर व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने सदस्यता ग्रहण कराया
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की अन्य दलों से कांग्रेस पार्टी में आना इस बात का संकेत है कि जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस महासचिव मा0 प्रियंका गाँधी जी व प्रदेश अध्यक्ष मा0 अजय लल्लू जी आगे बढ़ रहे हैं उन्हें प्रदेश के विभिन्न वर्गों का व हर तबके के लोगो का समर्थन व साथ है।सदस्यता लेने वाले युवाओं का स्वागत कर रहे है।निश्चित रूप से प्रदेश की निक्कमी सरकार हमारे युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है। हक मांगने पर लाठी से पीटा जाता है। महंगाई से आम जनता त्रस्त है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।और खासकर कोरोना काल मे सरकार की उदासीनता लगातार लापरवाही अव्यवस्था का अंबार सबके सामने है।भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है।ऐसे में कांग्रेस पार्टी में आने वाले लोग पार्टी के संघर्ष में महत्वपूर्ण साबित होंगे। सबके सहयोग से कांग्रेस यह लड़ाई जीतेगी।व जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।
इस मौके पर प्रदेश सचिव राहुल राजभर, महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे,कमलेश राजभर,चंचल शर्मा,श्यामजी राजभर,किशन यादव, नेहरू राजभर,गीता बनबासी,शान्ति बनबासी,सरन राजभर,शोभनाथ राजभर,प्रभाकर राजभर,गुड्डू बनबासी,मनोज बनबासी,धर्मेंद्र बनबासी,एडवोकेट विकास राय,श्यामजी राजभर समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
वाराणसी से अरविंद वर्मा