शिवराज बने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि...

शिवराज बने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि...

रायबरेली। अपनी अनुपस्थिति में विकास कार्यों सहित जन समस्याओं को संपादित करने के लिए के लिए जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने जिले के हरचंदपुर,सतांव व खीरों में अपने प्रतिनिधि बनाये हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस संबंध में डीएम व एसपी को पत्र भी लिख कर जानकारी दी है। वही पत्र के जारी होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।जिला पंचायत अध्यक्ष ने सतांव ब्लॉक में यमुना सागर,हरचंदपुर में कौशल किशोर मिश्रा तथा खीरो ब्लॉक में शिवराज वर्मा को अपना प्रतिनिधि घोषित किया है।शनिवार को घोषणा होते ही लोगों ने खुशी का इजहार किया। नवनियुक्त प्रतिनिधि शिवराज वर्मा ने कहा कि मुझे इस लायक समझा गया और जो भी जिम्मेदारी मिली है उसे बखूबी निभाऊंगा। जिला पंचायत की तरफ से क्षेत्र में कहीं पर भी कोई असुविधा नहीं होने पाएगी। खीरों ब्लॉक में सांसी समाज से पृथ्वी जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रतिनिधि बनाए जाने पर समाज के लोगों ने भी खुशी जाहिर की है घोषणा होते ही सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयों का सिलसिला देर शाम तक बदस्तूर चलता रहा खुशी का इजहार करने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवराम सिंह,अशोक सिंह, राजन सिंह कोटेदार, गौरव, राकेश सिंह, दुर्गा सिंह, सुनील शुक्ला, डॉ मनोज, रामकिशन पासवान, मंगेश, गंगाराम, मंगल, प्रधान विनोद कुमार, दयाशंकर,संतोष पासी, डॉ योगेश कुमार,रामदेव, सुरेश कुमार, संतोष कुमार, पप्पू वीडियो से रामअवतार,मुन्नीलाल आदि ने खूशी जाहिर की।