4 लुटेरे गिरफ्तार, लूट की बाइक बरामद

4 लुटेरे गिरफ्तार, लूट की बाइक बरामद

वाराणसी। लालपुर थाना अंतर्गत रिंग रोड के समीप हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। सीओ एवं आईपीएस ने आज थाने पर घटना का खुलासा करते हुए मगरहुआ चौबेपुर निवासी राहुल यादव, सोएपुर ओम नगर कॉलोनी निवासी रंजन त्रिपाठी, सुरेरी जौनपुर निवासी चंचल सिंह, भक्ति नगर निवासी कुश चौबे नामक चार लुटेरों को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि बीते 23 जनवरी को कटारी चोलापुर निवासी रविंद्र कुमार पाल की बाइक व रुपए लूट लिए थे। इसके अलावा भी अभियुक्तों ने कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था पुलिस ने आज अभी रिंग रोड के समीप छापेमारी कर उन्हें धर दबोचा। प्रभांशु सिंह घटना का मुख्य अभियुक्त बताया गया जो अभी फरार है। गिरफ्तारी में उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव, राजकुमार पांडेय, प्रदीप यादव, आदित्य कुमार आदि मौजूद रहे।