नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, पैसे मांगने पर मिली धमकी...

नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, पैसे मांगने पर मिली धमकी...

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के जेपिस नगर निवासी एक महिला के पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मामलें में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि नगर निगम में तैनात एक कर्मचारी ने एक महिला से उसके बेटे को नौकरी दिलाने के नाम 4 लाख रुपए की मांग की। महिला किसी तरह से 60 हजार रुपए की व्यवस्था कर नगर निगम की कर्मचारी को दीं। इसके बाद महिला के बेटे को न नौकरी मिली और न उनके पैसे वापस मिले। पैसे वापस मांगने पर महिला को नगर निगम की कर्मचारी और उसके बेटे ने जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण को लेकर अदालत के आदेश से निराला निवेश में रहने वाली नगर निगम की कर्मचारी आशा तिवारी और उसके बेटे कौस्तुभ तिवारी के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

भेलूपुर थाना अंतर्गत जेपिस नगर ककरमत्ता की रहने वाली गीता देवी के अनुसार उनके पति की मौत हो गई है और वह पढ़ी लिखी भी नहीं हैं। हाउस टैक्स जमा करने सहित अन्य कार्यों के लिए नगर निगम जाने पर उनकी जान-पहचान आशा तिवारी से हुई। नियमित बातचीत होने पर आशा ने उनसे कहा कि अगर वह नगर आयुक्त को देने के लिए तत्काल 1 लाख रुपये दे दें तो वह उनके 3 लड़कों में से किसी की नौकरी नगर निगम में लगवा देंगी। बाकी 3 लाख रुपए नौकरी मिलने के बाद देना होगा। गीता ने बताया कि किसी तरह से वह 60 हजार रुपए का इंतजाम करके आशा को दी। मगर, 2 साल बीत गए न उनके बेटे को नौकरी मिली और न रुपए मिले। पैसे मांगने पर धमकी मिल रही है।