नीट परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग के दो गिरफ्तार, कैंडिडेट्स को करते थे तैयार...

नीट परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग के दो गिरफ्तार, कैंडिडेट्स को करते थे तैयार...

वाराणसी। NEET-UG परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गिरोह के दो अन्य सदस्यों को मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें लखनऊ स्थित KGMU के एमबीबीएस की 4th ईयर की परीक्षा दे चुका छात्र डॉ. ओसामा शाहिद और सोमवार को जेल भेजी गई BHU की बीडीएस की छात्रा जूली कुमारी का भाई अभय शामिल है।

यह सॉल्वर गैंग के सरगना पटना निवासी PK को कैंडिडेट सप्लाई करवाते थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। बता दें, मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए 12 सितंबर को वाराणसी में NEET परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा में धांधली मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि एमबीबीएस की पढ़ाई करने के दौरान ही ओसामा सॉल्वर गैंग के संपर्क में आ गया। इसके बाद वह देश के बड़े महानगरों के नामी कोचिंग सेंटर में मेडिकल की परीक्षा की तैयारी करने वाले परिवारों के छात्र-छात्राओं का पता लगाने लगा। वह खुद ऐसे छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से संपर्क करता था। उन्हें वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास कराने का आश्वासन देता था। ओसामा के मेडिकल स्टूडेंट होने के कारण लोग उसकी बातों पर भरोसा भी कर लेते थे।

बातचीत होने के बाद 25 लाख रुपए में सौदा तय कर वह सॉल्वर गैंग के सरगना को बताता था। ऐसे ही ओसामा ने हिना और उसके पिता गोपाल विश्वास के साथ भी सौदा तय किया। डॉ. ओसामा शाहिद के पास से 15 प्रवेश पत्र की प्रति, 4 फोटो, 4 कूरियर रसीद, 2 मोबाइल फोन व उसमें से सॉल्वर गैंग के साथ चैटिंग और बैंकिंग लेनदेन का ब्योरा बरामद किया गया है।

गिरफ्तार किया दूसरा आरोपी जेल भेजी गई BHU की बीडीएस की छात्रा जूली कुमारी का भाई अभय कुमार मेहता है। अभय की मुलाकात पटना में सॉल्वर गैंग के सदस्य खगड़िया निवासी विकास कुमार महतो से हुई थी।

विकास ने ही अभय की मां बबिता देवी को लालच दिया था कि अगर उनकी बेटी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में दूसरी लड़की के स्थान पर बैठ जाए तो वह उसे 5 लाख रुपए देगा। इसके साथ ही विकास ने बबिता देवी के हाथ में 50 हजार रुपए एडवांस भी दे दिए थे। बबिता देवी के साथ ही अभय की भी सहमति दी थी कि जूली दूसरी लड़की की जगह मेडिकल प्रवेश परीक्षा में बैठे। मां-बेटे ने ही मिलकर जूली को इसके लिए तैयार भी किया था।

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि डॉ. ओसामा ने अपने मोबाइल से सॉल्वर गैंग से चैटिंग का डिलीट कर दिया था। उसको रिकवर करने के लिए साइबर फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। साइबर फॉरेंसिक टीम डेटा रिकवर करने के प्रयास में जुटी हुई है। सॉल्वर गैंग के सरगना और अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की 3 टीमें लगाई गई हैं। इस प्रकरण से संबंधित कोई भी आरोपी सलाखों के पीछे जाने से बच नहीं पाएगा।