कांग्रेस नेताओं ने महंगाई का, मिठाई बांटकर किया विरोध...
1.
वाराणसी। बढ़ती हुई महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर राजातलाब तहसील पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर एवं पिंडरा तहसील पर विधासभा अध्यक्ष विवेक सिंह रिंकू के नेतृत्व में मिठाई बांट कर वहाँ उपस्थित जनता को भाजपा सरकार के अच्छे दिन की शुभकामनाएँ दी। कांग्रेस नेताओं ने याद दिलाया की ये वही अच्छे दिन है जिसका वर्तमान प्रधानमंत्री जिक्र किया करते थे।
जिलाध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर ने कहा कि "आज इस महंगाई के दौर में जहाँ पेट्रोल 100 रुपया के पार,सरसो तेल 200 रुपया एवं गैस के दाम बढ़कर 400 से 900 हो गया बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है, वहीं भाजपा सरकार अच्छे दिन के जुमला से लोगो को भ्रमित कर रही है। इस वैश्विक महामारी में वर्तमान सरकार अपने फैसलों से आम जनता को प्रताड़ित करने के बाद महंगाई का बोझ ऊपर से लाद दिया है। वर्तमान सरकार ने भोली भाली जनता को अच्छे दिन का लालच देकर ठगने का काम किया है। और इस सरकार की कमियाँ उजागर करने के लिये ही आज व्यंग्यात्मक रूप से जनता में अच्छे दिन की खुशी में मिठाइयाँ बांटी गयी"।
2.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर, उपाध्यक्ष दिलीप सोनकर, नवीन चौबे, कुंवर यादव, जिलाध्यक्ष एनएसयूआई ऋषभ पाण्डेय, जिला महासचिव उत्कर्ष त्रिपाठी, निखिल यादव, मो०आदिल, रमेश शर्मा, आशीष गुप्ता सहित कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।