कोचिंग संचालकों ने किया प्रदर्शन, कोचिंग खोलने की मांग...
1.
वाराणसी। केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार से कोचिंग और स्कूलों क अनलॉक करने की मांग को लेकर सोमवार को पूर्वांचल कोचिंग संघ के लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान वह अपनी आर्थिक परिस्थिति को दर्शाने के लिए ढेला-खुमचा, ऑटो-रिक्शा चालकों से भिक्षाटन किया। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि सबसे ज्यादा प्रभाव कोचिंग, इंस्टीट्यूट और विद्यालयों को हुई है।
संघ के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स कॉम्प्लेक्स जिसमें सैकड़ो लोग एक साथ बैठक मूवी देख सकते है, पूरी क्षमता के साथ रोडवेज बसें चल सकती है, रेस्टोरेंट में एक साथ सैकड़ो लोग बैठकर भोजन कर सकते है तो 15 से 20 की संख्या में कोचिंग क्यों नहीं खुल सकता?
2.
आशीष ने कहा कि पिछले 16 महीने में सबसे ज्यादा बर्बाद शिक्षा के प्राइवेट क्षेत्र से जुड़े कोचिंग और इंस्टीट्यूट के लोग है। जबकि देश के करोड़ों शिक्षित बेरोजगारों को कोचिंग व प्राइवेट स्कूलों में अध्यापन के माध्यम से रोजगार के अवसर मिलते हैं। इस दौरान, सुजीत कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह और प्रशांत पांडेय मुख्य रूप से शामिल रहे।