प्रियंका गांधी की भेजी दवाईयां चिकित्सकीय परामर्श पर जरूरतमंदों तक पहुंचाएगी कांग्रेस...
1.
वाराणसी। कोरोना संक्रमण की पहली लहर से ही जनता की समस्या को देखते हुए कांग्रेस ने मदद की पहल कर दी थी। पहली लहर में श्रमिकों को घर पहुंचने से लेकर भोजन तक का प्रबंध किया था। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार जनता की मदद को आगे आ रही है। अब संभावित तीसरी लहर को देखते हुए काशी की जनता के लिए उन्होंने जरूरी दवाएं और ऑक्सीजन कन्सट्रेटर भेजवाया है। जिसको कांग्रेस नेता गांव-गांव शहर के वार्ड-वार्ड चिकित्सकीय परामर्श के साथ जरूरतमंदों को वितरित करेंगे। इसको पार्टी ने 'सेवा सत्याग्रह' का नाम दिया है।
2.
कांग्रेस ने इसकी औपचारिक शुरुआत सोमवार को चांदपुर कार्यालय में प्रेसवार्ता के बाद की। इस दौरान पार्टी के दो दिग्गज नेता पूर्व सांसद राजेश मिश्र और पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि पार्टी सेवा सत्याग्रह के माध्यम से तीसरे लहर की तैयारी में जुट गई है। कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता की सेवा में तब भी थी जब दूसरी लहर ने देश में तबाही मचानी शुरू की, उस वक्त स्थानीय सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया बंगाल चुनाव में व्यस्त थे। उस समय प्रदेश की जनता को सरकार से उम्मीद थी, पर सरकार पूरी तरह कोरोना काल मे लापरवाह व विफल रही।
पत्रकारवार्ता में यह रहे मौजूद-
पूर्व मंत्री अजय राय, पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल प्रमोद पाण्डेय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश सचिव कमलेश ओझा, प्रदेश सचिव इमरान खान, ओमप्रकाश ओझा, फसाहत हुसैन बाबू, मनीष मोरोलिया, पंकज सिंह डब्लू, चंचल शर्मा, राजीव राम, मनोज द्विवेदी आदि लोग रहे