कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों के लिए नापाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने प्रेक्षागृह को किया आश्रय स्थल में तब्दील

कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों के लिए नापाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने प्रेक्षागृह को किया आश्रय स्थल में तब्दील

मिर्जापुर : नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल मंगलवार की दोपहर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सिविल लाइन स्थित सिटी क्लब में बन रहे अर्धनिर्मित प्रेक्षा गृह पहुँचे।बता दे इस कोरोना काल मे पालिकाध्यक्ष मनोज जायसवाल लगातार जनता के हित मे हरसंभव मदद कर रहे है।कुछ दिनों पहले ही नपाध्यक्ष ने L-2 अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीजो के परिजनों के लिये अस्पताल के बाहर ही नये शौचालय का उद्घघाटन कर तीमारदारों को हो रही समस्या का निराकरण किया था।इसी क्रम में मिर्ज़ापुर के दूर-दराज क्षेत्रों से L-2 कोविड अस्पताल में कोरोना से संक्रमित कई मरीज भर्ती है। संक्रमित मरीजो के परिजनों को रहने के लिये असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।जिसको संज्ञान में लेते हुए नपाध्यक्ष ने सिविल लाइन स्थित सिटी क्लब में बन रहे प्रेक्षा गृह को आश्रय स्थल में तब्दील करने का निर्णय लिया।निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष ने अधिकारियों को दो से तीन दिनों के भीतर आश्रय स्थल को तैयार करने के लिये निर्देशित किया और कहा कि तीमारदारों के रहने के साथ ही मेरे द्वारा एवं निजी संस्थाओं के सहयोग से तीनो समय निःशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की जायेगी।जिससे परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो साथ ही आश्रय स्थल पर ही अस्थायी शौचालय,पीने के पानी एवं स्नान हेतु सभी सुविधाएं दी जायेगी।अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है दो से तीन दिनों के अंदर आश्रय स्थल परिजनों के लिये तैयार कर के खोल दिया जायेगा।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश, सुधीर कुमार वर्मा,कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह,मनोज सोनकर,बृजेश,मधुसुदन सिंह,करन मालिक आदि मौजूद रहे।

मिर्जापुर से संवाददाता नीरज शर्मा की रिपोर्ट