Varanasi:18 साल से बेसमेंट में चल रहा था कोचिंग,दिल्ली हादसे के बाद जगा VDA, फिर...
वाराणसी l दिल्ली के राजेन्द्र नगर के बेसमेंट में चल रहे कोचिंग में हादसे के बाद अब वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) भी ऐक्शन में है.मंगलवार को वीडीए के टीम ने रविंद्र पूरी इलाके के एक बिल्डिंग के बेसमेंट में चल रहे कोचिंग को जांच के बाद सील कर दिया.लेकिन सवाल तब खड़े हो गए जब यह जानकारी सामने आई की यह कोचिंग 18 सालों से बेसमेंट में चल रहा था.ऐसे में सवाल यह है कि इन 18 सालों में वीडीए ने ऐक्शन क्यों नहीं लिया.
बता दें कि रक्षक एकेडमी नाम के इस कोचिंग का संचालन बेसमेंट के दो कमरों में हो रहा था.इसके अलावा एक कमरे में ऑफिस और एक हॉल में कॉन्फ्रेंस रूम बनाया गया था.वीडीए के जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि आज से वीडीए ने अभियान की शुरुआत की है.
रविन्द्रपुरी इलाके का रक्षक कोचिंग सील
इस अभियान के तहत शहर के तीन सेंटर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम स्थानीय पुलिस के साथ अचानक पहुंची और बिल्डिंग की जांच शुरू की.इस दौरान महमूरगंज के दो कोचिंग सेंटर ठीक पाए गए जबकि भेलूपुर क्षेत्र के रविन्द्रपुरी कॉलोनी का रक्षक अकेडमी मानकों पर खड़ा नहीं उतरा जिसके कारण उसको खाली कराकर सील की कार्रवाई की गई.बता दें कि वीडीए की ओर से भवन स्वामी को भी नोटिस जारी किया जाएगा.
अगले 4 से 5 दिन चलेगा अभियान
वीडीए अधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया की आने वाले चार से पांच दिनों तक इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जाएगा और जो अवैध होगा वहां सील की कार्रवाई नक साथ अन्य कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी.