कवरेज के दौरान चोलापुर पुलिस ने पत्रकारों के साथ किया दुर्व्यवहार
विशाल विचार तौफीक खान।।
वाराणसी : जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर तमाम बड़े बड़े वादे करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ वाराणसी के चोलापुर पुलिस उनकी इन तमाम वादों को खोखला साबित करती हुई नजर आती हैं मामला है थाना चोलापुर का जहां किसी खबर को कवरेज करने गए महिला व पुरुष पत्रकार के साथ वहां पर तैनात महिला सब इंस्पेक्टर ने अभद्रता पूर्वक बर्ताव किया और धमकी भी दे डाला बात यहीं नहीं खत्म हुई महिला सब इंस्पेक्टर ने तो बदतमीजी की हद ही पार कर दी जब वह पत्रकारों को कवरेज करने से रोकने की लिए कैमरे को भी प्रतिबंधित करते हुए छीनने का प्रयास किया आखिर देश के चौथे स्तंभ के साथ कैसे होगा न्याय जब इस तरह से महिला दरोगा व थाने पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी ही खबर करने से रोकेंगे तो । गौरावतलब हो कि विवादों में घिरे रहने वाला चोलापुर थाना एक बार फिर सुर्खियां बटोर थे नजर आ रहा है कवरेज करने गए पत्रकारों ने मामले से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को अवगत करा दिया है अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मामले को संज्ञान में लेकर महिला दरोगा के ऊपर कोई विभागीय कार्यवाही कर के पत्रकारों के साथ अन्याय करेंगे या खानापूर्ति कर कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश करेंगे।