कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी करते युवक को हवाईअड्डे पर पकड़ा...
वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम विभाग की टीम ने शारजाह से लौटे यात्री के पास से 33 लाख रुपये से अधिक का सोना पकड़ा। पकडे़ गए शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जिसे मजिट्रेट के सामने पेश करने के बाद अगली कार्रवाई की जायेगी।
दरअसल, एयरपोर्ट पर फ्लाइट संख्या IX184 से शारजाह से पहुंचे यात्री को देखकर कस्टम अधिकारियों को शक हुआ। उसकी तलाशी ली गयी। सामान को भी चेक किया गया। पकड़े गए शख्स ने जो जींस पहन रखी थी उसके बेल्ट के हिस्से में सोने को पेस्ट बनाकर सिला गया था। पकडे़ गए सोने का वजन कुल 697.100 ग्राम है जिसकी कीमत 33,94,877 रुपये है।
कस्टम विभाग के अनुसार, पकड़ा गया व्यक्ति चार महीने शारजाह गया था। फिलहाल, उसे पुलिस को सौंप दिया गया है। गुरुवार को उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
admin