अपनी पत्नी सहित युवक ने अपने चरित्रहीन पिता के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
मिर्जापुर : बबिता नामक युवती ने अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पत्रक देकर बताया की उसका ससुर रामविलास पुत्र स्वo रामधनी मौका पाकर एक महीने से छेड़खानी करने लगा। जिसकी शिकायत पति व अपने सास से किया। उनलोगो ने कहा की इस संबंध में उन्हे समझाया जायेगा।लेकिन हद तो तब हो गयी जब उक्त ससुर दस मार्च को भोर में पांच बजे मुझे अकेले पाकर घर में घुसकर दुष्कर्म करने के नियत से छेड़खानी करने लगा तब मेरे द्वारा चिल्लाकर सास को बुलाया सास ने ससुर को बिगड़ा लेकिन ससुर द्वारा सास को मार पिट कर घायल करके भाग गया। जिसकी सूचना जमालपुर थाने में देकर इलाज के लिए सास को ले जाया गया। इस दरमियान मेरी ननद राधिका पत्नी मोहन, नंदोई मोहन पुत्र केरा माइक का मिला हुआ सामान दिनाक 19 मार्च को रात में उठा ले गये और मुझे घर में रहने नहीं दे रहे हैं। महिला बबिता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए एफ आई आर दर्ज करने की गुहार लगाई है।
मिर्जापुर से ब्यूरो चीफ गुड्डू खां की रिपोर्ट