बाबा बनकर ठगों ने महिला के ले उड़े जेवरात...

बाबा बनकर ठगों ने महिला के ले उड़े जेवरात...

वाराणसी। भेलूपुर भदैनी निवासी आशा देवी (40) सोमवार सुबह बैजनत्था स्थित अपने भाई के घर से मुलाकात कर लौट रही थी। नीमा माई मंदिर के पास वह ऑटो पकड़ने के लिए रुकी ही थी कि बाबा बने दो ठगों ने उन्हें रोक लिया। विश्वास में लेने के लिए कहा कि आपके दो बेटे और एक बेटी है। बात सच होने से महिला विश्वास कर ली। जिसके बाद बाबाओं ने कहा कि शरीर से सोने उतारकर आंख बंद करो, साक्षात भगवती लक्ष्मी के दर्शन होंगे। महिला बाबाओं के विश्वास में आ गई।


महिला अपनी चेन, अंगूठी और टप्स उतार कर ठगों के सामने रख दी। ठग बाबाओं के कहे अनुसार जैसे ही वह आंख बन्द की ठग बाबा लेकर गायब हो गए। जब उसने आंख खोला तो उसके होश फाख्ता हुए। महिला रोते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर इंसेक्टर भेलूपुर रमाकांत दूबे और रेवडीतालाब चौकी प्रभारी पहुंचे। इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में सुराग हाथ लगे है, टीमें गठित कर दी गई है। बहुत जल्द गिरफ्तारी होगी।