महंगाई को लेकर कांग्रेस उतरी सड़क पर,सरकारों पर लगाया गंभीर आरोप...

महंगाई को लेकर कांग्रेस उतरी सड़क पर,सरकारों पर लगाया गंभीर आरोप...

वाराणसी। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर बुधवार को कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तहसील सदर पर खाद्य तेलों दालों, रसोई गैस आदि के बेलगाम दामों के कारण महंगाई के सवाल पर प्रदर्शन किया।

 कांग्रेस का यह प्रदर्शन राज्य भर में एक साथ किया गया वर्तमान सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ उद्योगों की सरकार है, सरकार के तानाशाही रवैए से आम जनता गरीबी की मार झेल रही है। वर्तमान समय में जनता को भी डर लगता उनके वजह से भुखमरी के कगार पर है। ऐसे में वर्तमान सरकार को एक बार फिर से बढ़ती हुई महंगाई को लेकर सरकार पूरी तरह से नाकाम है। वही वरिष्ठ नेता अजय राय ने कहा कि इस सरकार की तानाशाही को हम नहीं बर्दाश्त नहीं कर सकते। कांग्रेस हर मोर्चे पर भाजपा के गलत निधियों का विरोध करेगी।