मारपीट की पीड़िता से बीएचयू ट्रामा सेंटर मिलने पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल, प्रशासन ने रोका तो बैठ गए धरने पर...

मारपीट की पीड़िता से बीएचयू ट्रामा सेंटर मिलने पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल, प्रशासन ने रोका तो बैठ गए धरने पर...

   तौफ़ीक़ खान की रिपोर्ट

वाराणसी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेष यादव के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बीएचयू के ट्रामा सेंटर पहुंचा। सपा प्रतिनिधि मंडल रोहनियां की 11 वर्षीय युवती के साथ लंका डाफी में हुई मारपीट से पीड़ित बालिका से मिलना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें मिलने नहीं दिया। सूचना मिलते ही सपा के अन्य कार्यकर्ता भी पहुंच गए और प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए। नेताओं और प्रशासन के बीच वार्ता के बाद सपा नेत्री शालिनी को पीड़िता से मिलवाया गया।

वही सपा प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि आपको न्याय मिलेगा। हालांकि इस प्रकरण में जिला प्रशासन पहले दिन से ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि प्रकरण को लेकर किसी भी प्रकार से लापरवाही नही की गई है। पुलिस ने इस प्रकरण में तीन लोगों को जेल भेजा है।

आज धरना प्रदर्शन में पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल, सदस्य विधान परिषद आशुतोष सिन्हा, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा , महानगर अध्यक्ष म.स पूजा यादव, जिलाध्यक्ष म.स रेखा पाल, उपाध्यक्ष पुजासिंह, उपाध्यक्ष मधु यादव, सचिव कंचन चौधरी, वरिष्ठ नेता उमाशंकर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।