गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी,मंदिर-घाट डूबे गंगा आरती का भी बदला स्थान

2 / 2

2.

बड़े नाव के संचालक पर भी लग सकती है रोक

पुरोहितों के अलावा गंगा में नाव चलाने वाले नाविकों के माथे पर भी चिंता की लकीरें है.छोटे नाव का संचालन पहले ही बन्द हो चुका है और अब गंगा का जलस्तर इसी तेजी से बढ़ता रहा तो बड़े नाव के संचालन पर भी अगले 24 से 48 घण्टो के भीतर रोक लग सकती है.

Previous