मौसम ने बदला करवट, आंधी-बरसात से बढ़ी ठंड...
वाराणसी। मौसम का मिजाज मंगलवार को बदल गया। बारिश और आंधी ने ठंड और गलन को बढ़ा दिया। साल के अंतिम में बारिश होने से तापमान लुढ़क गया। मंगलवार सुबह से ही कोहरे के साथ हल्की धूप तो निकली लेकिन दिन के दूसरे पहर से ही बादल मंडराने लगे।
शाम होते-होते तेज आंधी के साथ झमाझम आधे घंटे की बारिश ने जनजीवन ठप्प कर दिया। सभी लोग अपने घर की ओर भागने लगे। जैसे ही बारिश के बाद पारा गिरा लोगों ने अलाव का सहारा लिया।